Haryana : मनु भाकर की मां और नीरज चोपड़ा का वीडियो हो रहा वायरल, जानिए क्या है इस वीडियो में
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
पेरिस ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर की मां सुमेधा और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मां सुमेधा नीरज का हाथ पकड़कर अपने सिर पर रखती नजर आ रही हैं। सुमेधा को नीरज से यह कहते सुना जा सकता है कि सिल्वर से निराश नहीं होना है। इससे ज्यादा मेहनत करना है।
सुमेधा ने कहा, ‘मेरी बेटी की तरह खेल छोड़ने के बारे में मत सोचना। अभी आपमें बहुत खेल बाकी है।’ वीडियो में दिख रहा वाकया सोमवार को पेरिस ओलिंपिक गेम्स विलेज का है। इस वीडियो पर मनु के पिता रामकिशन भाकर ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। सुमेधा ने नीरज से कहा कि और मेहनत करनी है।’
वीडियो में सुमेधा बात करते हुए थोड़ी भावुक नजर आ रही हैं। नीरज भी सुमेधा के सिर पर हाथ रखकर हां में सिर हिला देते हैं। इस दौरान का एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें नीरज और मनु भी खड़े होकर बात करते दिख रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद नीरज और मनु की शादी की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि नीरज के चाचा ने इन बातों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह नीरज मेडल लेकर आया, वैसे ही सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई थी। वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा।’
मनु के पिता राम किशन ने कहा है कि अभी तो मनु बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है। इस बारे में तो अभी सोच भी नहीं रहे। उन्होंने वीडियो पर कहा कि मनु की मां नीरज को अपने बेटे जैसा मानती है।