Haryana : मन मोहन भड़ाना ने उड़ा दी है विरोधियों की नींद : नायब सिंह सैनी
सत्य खबर, समालखा ।
मंगलवार को अनाज मंडी बापौली में भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना द्वारा आयोजित रैली की भीड़ को देखकर नायब सिंह सैनी ने कहा आज की इस भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि मनमोहन भडाना भारी मतों से विजयी होने वाले हैं और विपक्षियों की नींद भी उड़ चुकी है।
वही मनमोहन भडाना ने अपने संबोधन में सबसे पहले जनता का अभार प्रकट किया और उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए कहा कि मेरा यह जीवन समालखा की जनता के लिए समर्पित है।आने वाला समय आप लोगों का है हमारी आज इस परिवर्तन पर भी विपक्षियों की निगाहें हैं अब वह लोग आप लोगों को तोड़ने के लिए आएंगे परंतु आप अपने स्वाभिमान जगाते हुए उन्हें करारा जवाब दे।भडाना ने सीएम सैनी से दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद समालखा हल्के के लोगों की समस्याओं को प्राथमिक तौर पर हल करने का वायदा भी लिया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाखों बेरोजगार युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार प्रदान किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना शुरू कर ऐसे युवाओं को रोजगार मुहैया कराया,जो कम पढ़े-लिखे थे या किन्हीं कारणों के चलते बीच में शिक्षा छोड़ चुके थे। आज देश के एक करोड़ से अधिक युवाओं ने इस योजना का लाभ उठाकर अपना जीवन बदला है।
भाजपा सरकार ने इस योजना के माध्यम से युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल का निखार कर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देने का काम किया।उन्होंने कहा कि हम तीसरी बार बड़ी मार्जिन के साथ सरकार बना रहे हैं। जनता हमारी भगवान है।सीएम ने कहा कि जनता ने हमें जांचा भी है,परखा भी है।मेरे पास जब लोग आते हैं मिलने के लिए,कहते हैं कि हम काम लेकर नहीं आए हैं,हम ये बताने के लिए आए हैं कि आपकी तीसरी बार सरकार लेकर आएंगे।
सीएम सैनी ने कांग्रेस पार्टी को एक परिवार की पार्टी करार दिया।वहीं सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो भ्रष्टाचार की चर्चा हरियाणा की सड़कों पर होती थी,लेकिन भाजपा ने एक पारदर्शी सरकार जनता को दी है।भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना,जिला प्रधान दुष्यंत भट्ट,जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, पार्षद कप्तान सिंह छौक्कर, आजाद पसीना,पार्षद संजय गोयल,प्रेम चंद सैनी,राकेश सैनी,सुभाष कोहाड़,राजेद्र शर्मा हलदाना,ऋषि पाल रावल,अनिल त्यागी,कुलदीप जांगड़ा,मनजीत डिकाडला,सीताराम आर्य,पार्षद रेणू धीमान,प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।