हरियाणा

Haryana : मन मोहन भडाना का चुनाव प्रचार कर रहा यह खास इशारा

सत्य ख़बर,समालखा ।
समालखा से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना का प्रचार अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है।शहर के वार्डो,ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें जन आशीर्वाद भी मिल रहा है।प्रचार अभियान दौरान जहां भी वे जाते हैं युवा,महिलाएं,बुजुर्ग उनके पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वागत भी कर रहे हैं।भडाना ने रविवार को समालखा,अधमी, नन्हेडा, जलालपुर 1, रिश्पुर,छाजपुर कला,छाजपुर खुर्द आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया। गांव नन्हेड़ा में भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने अपने प्रचार अभियान के तहत लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि उनकी जीत सभी हलकावासियों की जीत होगी।

विधायक बनने के बाद वे आमजन,मजदूर,किसान,युवा, महिला,गरीब,व्यापारी,कर्मचारी समेत हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य करेंगे।युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा।महिलाओं के उत्थान,उनकी शिक्षा व सुरक्षा को लेकर भी उचित कदम उठाये जाएंगे।भाजपा प्रत्याशी भडाना ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में भाजपा सरकार ने प्रदेश की दिशा व दशा बदली है।पहले की सरकारों में जो भय व भ्रष्ठचार,परिवारवाद,जातिवाद को जो बढ़ावा दिया जाता था उससे लोगों को निजात दिलाने का कार्य भाजपा राज में हुआ।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कांग्रेस ने केवल झूठे वायदे कर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया है और इस विधानसभा चुनाव में भी लोगों को झूठे वायदों से बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं मगर लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले।राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर जनता तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए चुनाव में कमल के फूल के निशान का बटन दबाकर सुशासन देने वाली सरकार को सत्ता में लाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र में जिस भी दल की सरकार होती है मतदाता अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसी पार्टी को प्रदेश में सेवा करने का मौका देते हैं। तो केन्द्र में भाजपा की सरकार है हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और प्रदेश में खुशहाली,तरकी व समृद्धि होगी।

इस अवसर पर रोशन लाल,हवा सिंह,प्रेम,राजकुमार , नफेसिंह,सतीश,सतपाल,संजय,शिव कुमार,भेतरी, सुनिता,सुदेश,मंजू,सीमा आदि उपस्थित रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button