क्राइम्‌हरियाणा

Haryana : राखी बांधने जा रहे दंपति की सड़क हादसे में गई जान

सत्य खबर, करनाल ।

करनाल में भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर दोनों को 40 फीट तक घसीटता ले गया । इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन भड़क गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़ दिए।

घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस में भेज दिया। वहीं बस व बाइक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय मंगा सिंह और उसकी 45 वर्षीय पत्नी मनजीत निवासी गांव बांसा के रूप में हुई है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बांसा गांव के पास हुआ हादसा मंगा के बेटे कथन सरणजीत ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर रविवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे माता-पिता तरावड़ी स्थित मामा के घर जा रहे थे। वह भी उनके पीछे-पीछे किसी काम से जुंडला जा रहा था। इस बीच बासा मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने माता-पिता को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। दोनों को घसीटता ले गया। यात्रियों ने शोर मचाया तो उसने बस रोकी और फिर भाग गया। इसके बाद जब दोनों को संभाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्‌ठे हो गए। वहीं सूचना के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने पत्थरों से बस के शीशे तोड़ दिए। परिवार ने आरोप लगाया है कि बस का ड्राइवर नशे में था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

रक्षाबंधन पर घर में पसरा मातम जानकारी के मुताबिक मंगा दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसका एक बेटा है। वह भी दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसकी शादी हो चुकी है। बेटे के 2 बच्चे हैं। बेटे ने ही माता-पिता को रक्षाबंधन पर्व को लेकर मामा के घर भेजा था। अब घर में पर्व के दिन मातम पसर गया है।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button