हरियाणा

haryana : राजनीति में लिप्त रहे अधिकारियों पर विधायक ढांडा के तेवर तलख हुए

सत्य खबर, पानीपत । 

पानीपत ग्रामीण से तीसरी बार भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए विधायक महीपाल ढांडा के तेवर चुनाव के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले अधिकारियों पर गर्म हो गए हैं। उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ढांडा ने यह चेतावनी उन अधिकारियों को दी है जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मदद की।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

 

मीडिया से बात करते हुए महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रशासन में कुछ लोग तेवर बदल रहे थे। कुछ अधिकारी भी तेवर बदल रहे थे। मैं 15 साल में पहली बार बोल रहा हूं. बख्शेंगे नहीं, जिन लोगों ने चीटिंग की है, बदतमीजी की है, बेईमानी की है। ऐसे लोग टिप्स पर हैं। महीपाल ढांडा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अफसरों को लेकर आगे कहा कि कई अधिकारियों को लगता था कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए पानी भरने चले गए थे। पानी भरने वालों बख्शेंगे नहीं तुम्हें ध्यान रखना।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button