हरियाणा

Haryana : लिवइन में रहने वाली प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर ले ली अपने प्रेमी की जान, दोनों गिरफ्तार

सत्य खबर, रेवाड़ी ।

रेवाड़ी में 3 महीने पहले कुएं में मिली लाश की मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी लिव-इन पार्टनर ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दोनों ने मिलकर पहले उसकी गर्दन में चाकू घोंपा और फिर कुएं में लाश फेंक दी।

 

पुलिस ने महिला और उसके बेटे को बिहार से गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी प्रेमी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपियों की पहचान बिहार के जिला छपरा के गांव दौलतगंज निवासी कंचन देवी और उसके बेटे राजन पांडे के रूप में हुई है।

 

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि इसी साल 3 अगस्त को सोनीपत जिले के गांव महसवानपुर खुर्द और वर्तमान में बनीपुर चौक निवासी एक महिला ने उसके बेटे साहिल की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

 

शिकायत में महिला की तरफ से बताया गया कि उसका बेटा साहिल बावल में मजदूरी करता था। बिहार के छपरा जिले की रहने वाली महिला कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे के साथ सत्या कॉलोनी नजदीक बाल्मीकि बस्ती बावल में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर साहिल की तलाश शुरू की। इसके बाद 10 अगस्त को साहिल का शव सत्या कॉलोनी के नजदीक जंगल में एक कुएं में गली-सड़ी अवस्था में मिला।

 

लाश रिकवर होने के बाद बावल थाना पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ी और कंचन व उसके बेटे की तलाश शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी कंचन देवी ने बताया की साहिल लिव-इन रिलेशन में उसके साथ रह रहा था। इसी दौरान अप्रैल माह में यूपी निवासी मंगल पांडे भी उनके साथ रहने लगा था।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

 

साहिल को संदेह हो गया था कि मंगल पांडे उसके साथ संबंध बनाने लगा है। इस पर उनका आपस में झगड़ा होने लगा। इसके बाद मंगल पांडे को साहिल को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया। दोनों ने मिलकर तेजधार हथियार से साहिल की हत्या कर दी।

 

हत्या के बाद मंगल पांडे ने साहिल के शव को राजन पांडे के साथ मिलकर कुएं में डाल दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

Back to top button