वायरलहरियाणा

Haryana : व्यापारियों व औद्योगिक संगठनों की समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा : महिपाल ढांडा

सत्य ख़बर,पानीपत।

हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने
अंसल सुसांत मे स्थित होटल आरलोव मे विभिन औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कर उनकी लंबित मांगों को लेकर चर्चा की व मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने कहा कि आज उद्योग चलाना चुनौती भरा कार्य है। वे मानते हैं कि इस जटिल कार्य में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं व मांगों को लेकर लगातार वो उनके साथ खड़े हैं ।उनकी मांगों को पूरा करवाने को लेकर प्रयास करते रहेंगे।

Bhojpuri Song: पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना हो रहा वायरल, पार हुए 630 मिलियन व्यूज

मंत्री ने व्यापारिक औद्योगिक संगठनों की अनेक मांगो पर चर्चा की
इनमे मुख्य रूप से अग्निशमन वाहन की इण्डस्ट्री के पास व्यवस्था करने, सीईटीपी प्लांट लगाने ,व्यापारिक कार्यों मै सब्सिडी , इण्डस्ट्री का दोबारा फ्री जोन बनाने टैक्सटाईल पार्क, स्पेशल इकॉनोमिक जोन ,बिजली का लाईन लोस इण्डस्ट्री पर न डालना परमुख है।
विकास पंचायत सहकारिता मंत्री ने व्यापारिक संगठनों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने
उद्योग और व्यापार से जुड़े हर समस्याओं के समाधान को लेकर बीते दस सालों में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं।
मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र को खुशहाल बनाने को लेकर सरकार प्रयासरत है। भविष्य में भी उनके समृद्धि को लेकर कार्य किए जाएंगे। जो समस्याए बची है उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस मौके पर भगवान अग्रवाल,
ललित गोयल,विनोद धमीजा मुकेश बंसल नवीन बंसल पुनीत जैन, राकेश जैन, भीम सचदेवा भीम सचदेवा ,राजीव जैन,कपूर,दिनेश बंसल नवीन जैन,मनोज जैन, भीम राणा, सुरेश गुम्बर सौरभ गोयल ,सुभाष जिंदल ,नवीन कुंडू ,गौरव गोयल
आदि मौजूद रहे

Haryana Family Id: हरियाणा में घर बैठे कर सकेंगे फैमिली आईडी में सुधार, 30 दिन के अंदर होगी अपडेट

Back to top button