हरियाणा

Haryana : शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आया नया अपडेट, अब यह भी होंगे शामिल

सत्य खबर, पानीपत

विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भाजपा 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी में जुटी है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य शीर्ष केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

 

इसके अलावा 11 भाजपा शासित राज्यों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए के घटक दलों के प्रमुख और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।भाजपा इस शपथ समारोह के जरिये इंडिया गठबंधन (इंडिया ) के मुकाबले एनडीए की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करेगी।

 

हरियाणा के नतीजों ने बीजेपी को अगले कुछ महीनों में तीन राज्यों महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में होने वाले चुनावों के लिए नई संजीवनी दे दी है। बीजेपी इस जीत का संदेश पूरे देश में फैलाना चाहती है ताकि महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में उसे फायदा मिल सके।

 

समारोह को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। भाजपा प्रवक्ता व सीएम के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपतियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन सभी के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और प्रमुख खिलाड़ियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

 

विपक्षी भी मेहमान

सैनी ने बताया कि देश में पहली बार किसी राज्य में इतना भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। विपक्षी नेताओं को भी समारोह में बुलाया जाएगा। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अन्य नेता शामिल हैं।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा को आगे बढ़ाने में हर किसी का योगदान रहा है। राजनीति अपनी जगह है। इसलिए विपक्ष के नेताओं को भी शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।

Back to top button