हरियाणा

Haryana : सड़क हादसे में गई फौजी समेत तीन की जान, जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा।

सत्य खबर, कैथल ।
कैथल जिला में अपने गांव सतनाली जिला महेंद्रगढ़ से अपने दोस्त फौजी परमिंद्र को चंडीगढ़ छोड़ने जा रहे थे, तभी रात करीब 2 बजे कैथल के गांव करोड़ा के पास निकल रहे नेशनल हाईवे 152-डी पर उनकी स्कार्पियो गाड़ी की ट्रक के साथ टक्कर लगी और तीनों के मौके पर ही मौत होगी। मरने वालों में 35 वर्षीय कृष्ण, 25 वर्षीय सुदीप और 32 वर्षीय परविंद्र फौजी है।

CM Nayab Singh Saini का बड़ा तोहफा एक क्लिक में हजारों को मिला पेंशन का सहारा
CM Nayab Singh Saini का बड़ा तोहफा एक क्लिक में हजारों को मिला पेंशन का सहारा

जांच अधिकारी रामवीर शर्मा ने बताया कि परविंदर युवक भारतीय सेवा में लगा हुआ था, जो अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। वीरवार देर रात अपने दोस्तों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। तेज बारिश के कारण रास्ते में एक ट्रक धीरे-धीरे चल रहा था, तभी अचानक उनकी गाड़ी की टक्कर हाईवे पर चल रहे ट्रक से हो गई और मौके पर ही तीनों युवकों को मौत हो गई। फिलहाल तीनों युवकों के शव को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया है। वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए अपनी आगामी कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

Sonipat News: क्या सिविल अस्पताल में शुरू होने वाली MRI सुविधा मरीजों के लिए राहत का सबब बनेगी?
Sonipat News: क्या सिविल अस्पताल में शुरू होने वाली MRI सुविधा मरीजों के लिए राहत का सबब बनेगी?

Back to top button