हरियाणा

Haryana : लूट व हत्या के मामले में मृतक की पत्नी समेत 4 गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

सत्य खबर, कुरक्षेत्र ।
कुरक्षेत्र जिले के पिहोवा में घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या कर लूट करने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया। सीआईडी-2 की टीम ने मृतक की पत्नी समेत 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के विदेश से आने के दो दिन पहले लूट के साथ हत्या की योजना बनाई थी। आरोपियों की पहचान पत्नी अंजनी, विशाल, रवि व अभिषेक के तौर पर हुई है।

पिहोवा के मोरथली गांव की आदर्श कॉलोनी में गत दिवस रात के समय विदेश से लौटे मस्तान के घर में घुसकर कुछ युवकों ने उसकी हत्या कर दी थी। मृतक मस्तान की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी।

सीआईडी-2 के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि मृतक मस्तान की पत्नी अंजनी का गांव मांगना निवासी युवक विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक मस्तान 27 सितंबर को ही विदेश जर्मनी से अपने पिता अवतार सिंह का इलाज करने के लिए पिहोवा घर आया था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जिसके कारण महिला अंजलि को अपने प्रेमी से मिलने में दिक्कत आ रही थी। अंजली व उसके प्रेमी ने उसके पति मस्तान को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। जिसमें उन्होंने मामले को लूट की घटना बनाकर दबाना चाहते थे। इस योजना के लिए अंजलि के प्रेमी विशाल ने अपने दो साथियों रवि व अभिषेक को लूट में हिस्सा देने का लालच देकर उन्हें अपने साथ मिला लिया।

प्रेमी विशाल और अंजलि ने मृतक मस्तान के घर वापस आने के दो दिन पहले ही उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए विशाल ने अपने दो साथी रवि और अभिषेक वासी पिहोवा को भी शामिल किया। उन्होंने घर में डकैती की योजना बनाई। ताकि हत्या की वजह डकैती को दिखाया जा सके। इसलिए आरोपी घर से 5000 यूरो और जेवर लेकर फरार हुए थे।

आरोपी विशाल वासी मांगना का रहने वाला है। वह डीजे का काम करता है।अंजलि के भाई से विशाल की अच्छी जान-पहचान थी। वह अंजलि भाई के टैंपो अपने डीजे के प्रोग्राम में लेकर जाता था। अंजलि व विशाल के बीच यही से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। दोनो के बीच मे करीब दो साल से संबंध थे। लेकिन 3 मार्च को अंजलि की शादी उसके परिजनों ने मस्तान सिंह के साथ करवा दी थी।

मृतक मस्तान की पत्नी अंजलि ने पुलिस और उसके परिजनों को गुमराह करने के लिए डकैती की झूठी कहानी बनाई। अंजली ने परिवार के सामने खुद को मासूम दिखाया। परिजनों से कहा कि आरोपियों ने उसके हाथ पैर बांध दिए थे। वह हाथ-पैर बंधे होने का बहाना करके घिसटते हुए अपनी सास के कमरे तक गई थी। मगर पुलिस को जब वारदात हुई थी उसी दिन अंजली पर शक हो गया था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

सीआईए-2 प्रभारी मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपी महिला अंजली, प्रेमी विशाल व उसके साथी रवि व अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। मोहनलाल ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ से मामले का खुलासा हो गया था।चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि वारदात में इस्तेमाल हथियार और चुराई गई नकदी, जेवर व DVR बरामद किया जा सके।

Back to top button