haryana : एक ही गांव में एक ही समय में जली 8 चिताएं, विधायक पहुंचे कंधा देने
सत्य खबर, कैथल ।
कैथल में दर्दनाक हादसे में एक परिवार के 8 सदस्यों की मौत से पूरे डीग गांव को झकझोर दिया है। दशहरे पर्व के साथ ही यहां दिवाली की खुशियों को भी ग्रहण लग गया। सुबह जहां पूरे गांव में दशहरे को लेकर उत्साह था, घर-घर पकवान बनने थे, इसके उलट यहां पूरा दिन अधिकतर घरों में चुल्हा तक नहीं जला।
हादसे के बाद पूरे गांव के लोग शोक संतप्त थे। ग्रामीणों ने अपने काम धंधे छोड़ मृतक परिवार के परिजनों का ढांढस बंधाया। सभी ने अपनी दुकान से लेकर अन्य संस्थान तक सभी बंद कर दिए। यहां तक की गांव के मंदिर में भगवान की आरती भी नहीं की गई। हादसे में कार ड्राइवर का तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया। उसकी मां, पत्नी व तीन बेटियों की मौत हुई है। मृतकों में 5 लड़कियां व 3 महिलाएं हैं। इनमें ड्राइवर कर्मजीत की पत्नी दर्शना, मां चमेली देवी, बेटियां फिजा, वंदना व कोमल शामिल हैं।
शनिवार शाम को गांव में एक साथ 7 चिता जली तो पूरा गांव ही रुआंसा हो उठा। हर घर से लोग मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी ने भी हादसे पर शोक जताया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुंडरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सतपाल जाम्बा सहित अन्य पार्टियों के कई नेता गांव में पहुंचे।
यहां विधायक सतपाल ने मृतकों की अर्थियों को अपना कंधा दिया। वहीं कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने इस हादसे पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़ से जानकारी ली और उन्हें पीड़ित परिवार की मदद की जा सके, इसके लिए गांव में भेजा।
डीग गांव के कर्मजीत उर्फ काला ने करीब एक महीने पहले ही ऑल्टो कार खरीदी थी। वह दशहरे के दिन परिवार को लेकर गुहणा गांव के रविदास मंदिर में पूजा करने जा रहा था। रास्ते में मुंदड़ी गांव के पास परिजनों से भरी कार सिरसा ब्रांच नहर में समा गई। पूरा परिवार मौत के आगोश में समा गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है की कार पांच सीटर थी, उसमे 9 सदस्य बैठे थे।