हरियाणा

Haryana: हरियाणा के हिसार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, कल अग्रोहा मेडिकल कालेज में आएंगे

Haryana देश के गृहमंत्री अमित शाह कल 31 मार्च को हरियाणा आने वाले हैं। अमित शाह हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह जिंदल परिवार के विशेष निमंत्रण पर हिसार पहुंच रहे हैं। यहां शाह के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। अमित शाह के जरिए जिंदल परिवार हरियाणा में अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास करवाएगा।

जानकारी अनुसार, मेडिकल कॉलेज में आ रहे अमित शाह को गुजराती पकवान भी परोसे जाएंगे। पुलिस प्रशासन तैयारियों में लगा है। हेलीपैड पर पर नील गाय या जंगली जानवर न आएं, इसके लिए पूरे हेलीपैड को चारों तरफ से कवर किया गया है।

4 जिलों की वन्य प्राणी विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है और दिन रात वह मुस्तैदी से लगे हुए हैं। अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

आईसीयू यूनिट लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास होगा

अमित शाह अग्रोहा में आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अग्रोहा मेडिकल कालेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी वह अपने हाथों से करेंगे।

अग्रोहा मेडिकल कालेज में पहले केवल 8 बेड का आइसीयू था। वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 बेड का कर दिया गया है। मेडिकल कालेज के दौरे को लेकर आज तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button