Haryana : सलमान के घर पर फायरिंग में एक शूटर पानीपत से पकड़ा,जानिए कैसे आया पुलिस के काबू
सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत से लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा पकड़ा गया। उसे पकड़ने के लिए नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस और पानीपत पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। वह होटल में छिपा हुआ था। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी के साथ बाल बढ़ाए हुए थे।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में शूटर ने बताया कि वह लॉरेंस गैंग से काफी समय से जुड़ा हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि कई गांव में यह नेटवर्क फैला हुआ है, जिसमें कई लड़के शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक सुक्खा ने ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे। करीब 6 महीने पहले सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने फायरिंग की गई।
पानीपत के सेक्टर 29 थाना के प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि करीब 10:30 बजे मुंबई पुलिस थाने में पहुंची थी। जहां पुलिस ने बताया कि लॉरेंस गैंग का शूटर जो मुंबई पुलिस का वांटेड है, थाना एरिया के एक होटल में छिपा हुआ है। शूटर को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस की मदद चाहिए। इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया।
अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पानीपत पुलिस और मुंबई पुलिस की जॉइंट टीम ने नई अनाज मंडी कट के पास स्थित एक निजी होटल में दबिश दी। जहां रिसेप्शन पर पूछताछ की तो उसने शूटर के शाम से होटल में ठहरने के बारे में पुष्टि की।
पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची तो शूटर पूरी तरह नशे में धुत था। पहली बार देखने पर पुलिस रिकॉर्ड में फोटो से शूटर का मिलान नहीं हुआ था, लेकिन दस्तावेजों की जांच में उसकी पहचान की गई। बदमाश नशे में इस कदर धुत था कि वह अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था।
पुलिस के सवालों का वह गुनगुनाहट में जवाब दे रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ। शूटर की पहचान पानीपत के रेरकला गांव निवासी सुखबीर उर्फ शेरा उर्फ सुक्खा (35) के रूप में हुई।
पानीपत पुलिस ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले कुछ बदमाशों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। जिनसे पूछताछ में ही सुक्खा का नाम सामने आया था। सुक्खा का मोबाइल नंबर समेत सोशल मीडिया अकाउंट आईडी व अन्य डिटेल मुंबई पुलिस जुटा चुकी थी। पुलिस लगातार उसे ट्रेस कर रही थी, लेकिन वह शातिराना अंदाज में छिप कर रह रहा था। अब पुलिस को उसके मोबाइल फोन की लाइव लोकेशन मिली तो उसका पीछा करते हुए पानीपत पहुंची।
मुंबई और पानीपत पुलिस दोनों ही शूटर का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। जांच की जा रही है कि शूटर पर पहले भी किसी प्रकार का कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है या नहीं। किसी अन्य मुकदमे में वह वांटेड है या नहीं।