हरियाणा
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। फरीदाबाद जिले में एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी डबुआ थाने में तैनात था। 9 जनवरी को एक लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार युवक की जमानत के बाद भी उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत मे बताया कि आरोपी पहले भी 2 हजार रुपये ले चुका है। लेकिन इसके 5 हजार रुपये की और डिमांड की। एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्लान के तहत आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।