हरियाणा
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)की टीम बड़ी कार्रवाई की है। भिवानी में टीम ने पटवारी को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच शुरू कर डी गई है।
ये था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ACB की हिसार टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता कपिल ने टीम को बताया की जमीन की एनओसी देने की एवज में पटवारी 30000 रुपये की मांग कर रहा था। पटवारी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है। वह भिवानी के डीटीपी कार्यालय में कार्यरत है।