हरियाणा
Haryana : नीरज चोपड़ा के बाद विनेश फोगाट भी पहुंची फाइनल में
सत्य खबर, हिसार।
पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया। मंगलवार को उन्होंने 50 kg वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को हराया। विनेश फोगाट ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। आज रात 10 बजे के बाद विनेश फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
इससे पहले, विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को अंतिम 10 सेकेंड में हराया। सुसाकी की इंटरनेशनल मैच में यह पहली हार थी। क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना को 7-5 से हराया। विनेश फोगाट की जीत के बाद ससुराल और मायके में जश्न का माहौल है। विनेश के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि बहू गोल्ड मेडल जरूर जीतेगी। वहीं नेता और खिलाड़ी भी विनेश को बधाई दे रहे हैं।