हरियाणा

हरियाणा विधानसभा की कमेटी गठित , जानिए किस नेता को क्या जिम्मेदारी मिली

सत्य खबर, हिसार ।
हरियाणा विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी समेत दूसरे कार्यों के लिए 13 कमेटियां गठित कर दी गई हैं। विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शनिवार रात को इसकी लिस्ट जारी की।

इन 13 कमेटियों में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा को किसी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया है। विनेश फोगाट को एक ही कमेटी में रखा गया है जबकि निर्दलीय सावित्री जिंदल 3 कमेटियों में शामिल हैं।

मंत्री बनने से चूके विधायक मूलचंद शर्मा को प्रिविलेज कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। विपक्ष विधायकों में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है।

बता दें कि पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने PAC के अध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की प्रथा शुरू की थी। जिसे नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी जारी रखा है।

वहीं, नियमों संबंधी समिति के चेयरमैन खुद स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस समिति में सदस्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि इन समितियों की विधानसभा में हर मंगलवार को बैठकें होती हैं। इन 13 समितियों में अध्यक्ष के अलावा 8 से 9 विधायक सदस्य भी हैं।

भाजपा विधायक विनोद भयाना को प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन और विधानसभा सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों के अपमानजनक व्यवहार पर समिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे।

विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस समिति का कार्यकाल अगले आदेश तक जारी रहेगा। वहीं, बाकी सभी समितियों को 2024-25 के लिए ही बनाया गया है।

पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज एस्टीमेट कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इसी तरह पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी की अध्यक्षता सफीदों विधायक रामकुमार गौतम को सौंपी गई है। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण कमेटी का अध्यक्ष भगवान दास कबीरपंथी को बनाया गया है।

सरकारी आश्वासन कमेटी के चेयरमैन बीबी बत्रा होंगे। वहीं, पिटीशन कमेटी की जिम्मेदारी विधायक घनश्याम दास को दी गई है। शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थाओं की कमेटी के लिए घनश्याम सर्राफ को चेयरमैन बनाया है। पब्लिक हेल्थ, सिंचाई, पावर व PWD कमेटी के लिए लक्ष्मण यादव और शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा कमेटी के लिए रामकुमार कश्यप को चेयरमैन बनाया गया है।

Back to top button