हरियाणा

Haryana : इतिहास बनाना भाजपा का काम इस बार समालखा में बनेगा : मन मोहन भडाना

सत्य खबर, समालखा ।
मनमोहन भडाना के विचारों से प्रभावित होकर मंगलवार को सर्वहित पार्टी की समालखा इकाई ने भाजपा प्रत्याशी मनमोहन सिंह भडाना,को अपना समर्थन दिया ।
सर्वहित पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र चावला ने बताया कि समालखा हल्के के विकास के लिए मनमोहन बढ़ाना को योग्य मानते हुए सर्वहित पार्टी ने समर्थन दिया गया है।
सर्वहित पार्टी के सदस्यों ने समालखा हल्के में एक विशाल खेल स्टेडियम बनाने की मांग रखी ताकि अगले ओलंपिक में समालखा में मैडल आ सके जिस पर मनमोहन सिंह भडाना ने समालखा में खेल स्टेडियम बनवाने का आश्वाशन दिया और मिलकर हल्के के विकास करने की बात कही।
इस अवसर पर सर्वहित पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र चावला के साथ,हल्का अध्यक्ष सुरेश रावल,जगविंदर छोकर,कृष्ण रावल,विकास रावल,नरसिंह रावल आदि मौजूद रहे।

दूसरी और मंगलवार को गांव ताजपुर की सामूहिक चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने हरियाणा की उन्नति के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा चुनाव जीतने के बाद हलके के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे और हर गांव में बेहतर विकास कार्य करवाए जाएंगे।शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ाई जाएगी और किसानों,व्यापारियों,युवाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त भडाना ने मंगलवार को गढ़ीनवाब,गढ़ीभलौर,बापौली,भलौर,गोयला कलां,गोयला खेड़ा,मिर्जापुर,गोयला खुर्द,आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया।
मनमोहन भडाना ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा की जीत सुनिश्चित होती जा रही है।जीत के बाद प्रत्येक गांव में विकास करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।प्रत्येक गली-मौहल्ले की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाया जाएगा।समालखा की जनता की सेवा के लिए में दिन रात एक कर दूंगा।आधी रात को भी जनता उन्हें याद करेगी तो मैं उनके बीच उपलब्ध रहूंगा।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यदि मातृशक्ति व लोगों का किसी को भी आशीर्वाद मिल जाए तो बड़े से बड़े किले को भी फतेह किया जा सकता है।
भडाना ने कहा कि आप अपनी शक्ति को पहचाने।कांग्रेस ने किस तरह से झूठ,अफवाह एवं षडयंत्रों द्वारा अपने शासनकाल में सरकार को चलाया था,लेकिन अब जनता
जागरुक हो चुकी है और इस बात का सबूत प्रदेश की जनता आने वाली आठ तारीख को भाजपा सरकार हैट्रिक लगाकर हरियाणा प्रदेश में एक नया इतिहास रचेगी।
इस अवसर पर आजाद नंबरदार पसीना,राजेश शर्मा मंडल अध्यक्ष,कृष्ण शर्मा पहलवान,राम रतन शर्मा,कृष्ण चौहान पट्टी कल्याण,राजेश त्यागी,धर्मपाल,डॉ रामकुमार शर्मा,मास्टर राजकुमार,महिपाल नारायणा,जयपाल छोक्कर,बलराज पूर्व सरपंच मच्छरौली आदि उपस्थित रहे।

Back to top button