हरियाणा

Haryana Board Result: हरियाणा बोर्ड का बड़ा फैसला, कल जारी होगा डी.एल.एड. परीक्षा का परिणाम

Haryana Board Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध डी.एल.एड. परीक्षा प्रवेश वर्ष-2023-2025 प्रथम वर्ष (नियमित) का परिणाम 8 फरवरी, 2025 को घोषित होगा।

सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं। इस परीक्षा का संचालन अगस्त/सितम्बर/अक्तूबर-2024 में करवाया गया था।

बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-अध्यापकों की परफॉर्मन्स सीट्स (Performance sheets) शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

इस परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 हेतु आवेदन-पत्र 9 फरवरी से 14 फरवरी, 2025 तक सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएगें।

सभी सम्बन्धित संस्थाएं निर्धारित तिथियों में ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसके उपरान्त आवेदन का अवसर नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों की परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 में संचालित करवाई जानी है। रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपये अतिरिक्त देय होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान 09 फरवरी से 14 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button