हरियाणा

haryana : तीन दिन बाद नहर से मिला लापता एसडीओ का शव,जानिए पूरा मामला

सत्य खबर, कैथल ।
पानीपत में एसडीओ का शव बरामद हुआ है। जो पिछले 3 दिनों से लापता थे। गोताखोरों की टीम ने उनका शव खुबडू झाल से बरामद किया है। शुगर मिल के एसडीओ प्रदीप राठी गुरुवार सुबह गोहाना रोड स्थित देसवाल चौक से टहलते हुए लापता हो गए थे। तभी से गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही थी। मृतकों ने एसडीओ प्रदीप राठी की पहचान कर ली है। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक एसडीओ की पत्नी ने बताया था कि पति पिछले कुछ दिनों से ऑफिस के वर्कलोड के कारण डिप्रेशन में चल रहे थे।
परिजनों ने गोहाना रोड व असंध रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने तलाश के लिए दिल्ली पैरलल नहर में गोताखोर भेजे थे। 2 दिन से नहर व अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

इस मामले में शुगर मिल कॉलोनी निवासी सुदेश ने गुरुवार को मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि मेरे पति पिछले कुछ दिनों से परेशान थे, ऑफिस के काम के बोझ के कारण वह डिप्रेशन में थे। वह दवा भी ले रहे थे।

रोजाना की तरह गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उसका पति घर के पास टहल रहा था। वह भी उसके साथ थी। वह किसी काम से पांच मिनट के लिए घर गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसे उसका पति नहीं मिला।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button