हरियाणा

Haryana : एसपी पर लगे यौन शोषण के मामले में पहली बार बोले सीएम नायब सैनी, जानिए क्या कहा

सत्य खबर, रोहतक ।
मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे हैं। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि सीएम हाउस के दरवाजे कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले है।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही रत्नावली समारोह में शिरकत करेंगे। उसके बाद पिहोवा संत समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

CM Nayab Singh Saini का बड़ा तोहफा एक क्लिक में हजारों को मिला पेंशन का सहारा
CM Nayab Singh Saini का बड़ा तोहफा एक क्लिक में हजारों को मिला पेंशन का सहारा

सीएम नायब सैनी ने कहा कि, पुलिस अधीक्षक पर लगे योन शोषण के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं जल्द ही जांच की रिपोर्ट सामने आ जाएगी। कार्यकर्ता लाडवा में किन विकास कार्यों की जरूरत है उसको चिन्हित करें, हम उसे पूरा करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लाडवा की सबसे बड़ी मांग बाईपास की थी। जिसको हमने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का काम किया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा के विकास लिए सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है । किसानों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल झूठ के पुलिंदे खोलते हैं।

Sonipat News: क्या सिविल अस्पताल में शुरू होने वाली MRI सुविधा मरीजों के लिए राहत का सबब बनेगी?
Sonipat News: क्या सिविल अस्पताल में शुरू होने वाली MRI सुविधा मरीजों के लिए राहत का सबब बनेगी?

उन्होंने कहा कि, केजरीवाल सरकार मलाई खाने वाली सरकार है। यमुना नदी साफ करने की बात उन्होंने कही थी, लेकिन आज तक साफ नहीं हो पाई। आज वो प्रदूषण के लिए हरियाणा को जिम्मेदार बताते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की यमुना नदी में 28 नालों का गंदा पानी डाला जा रहा है ।

Back to top button