ताजा समाचार

haryana cm news : मात्र एक लाख में शहरों में 30-30 गज के प्लाट के मालिक बने हजारों हरियाणा वासी,जानिए कैसे

सत्य खबर, रोहतक ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा के गृहक्षेत्र रोहतक में मुख्यमंत्री शहरी योजना के तहत 15250 लोगों को 30-30 गज के प्लाट आवंटित किए। योजना के तहत 14 शहरों के लोगों को फायदा मिला है। इसके लिए उन्हें 6 महीने के अंदर एक लाख रुपए जाम कराने होंगे।

नायब सैनी ने कहा- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक घर हो, छोटा ही सही पर अपना हो। इसके लिए सरकार शहरी आवास योजना की शुरुआत कर रही है। जिसके तहत 30-30 गज के प्लाट आवंटित किए जा रहे हैं। इससे पहले गांव में लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए हैं और उनका कब्जा भी दिलाया है।

साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें, नहीं हमें सुधार करना आता है। कोई ये न सोचे कि भाजपा 2 महीने की रह गई है। भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।

UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी
UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर निशान साधते हुए सैनी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में 5 बोनस अंक रुकवाने के पीछे कांग्रेस की भर्ती रोके गैंग है। यह सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में गए थे। सरकार इसके लिए दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो कानून बनाया जाएगा।

सैनी ने कहा कि इसके बाद में खुद बताएंगे कि भाजपा ने साढ़े 9 साल के कार्यकाल में बिना पर्ची बिना खर्ची कितनी युवाओं को रोजगार दिया। गरीब परिवारों के बच्चे बिना पर्ची बिना खर्ची के बड़े अधिकारी भी लगाए हैं।

सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर लें, नहीं तो हमें सुधार करना आता है। अगर किसी व्यक्ति को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़े तो उस अधिकारी को भी चक्कर काटने पड़ेंगे।

Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!
Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!

Back to top button