हरियाणा

Haryana : सीएम सैनी ने रक्षाबंधन से पूर्व इन महिलाओं को दिया ये खास तोहफा

सत्य खबर, पानीपत ।
हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नायब सैनी के निर्देश पर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को शगुन दिया जाएगा। शगुन की 1,111 रुपए की राशि 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन दी जाएगी।

सरकार की ओर से इसे लेकर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शगुन की यह राशि जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर के जरिए दी जाएगी। हरियाणा में कुल 51 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक हैं।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

सीएम नायब सैनी ने आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को रक्षाबंधन पर शगुन भेजने की घोषणा ऐसे समय पर की है जब सभी वर्कर हरियाणा भर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। उनकी मांगों में हर वर्ष सितंबर में मंहगाई भत्ता देने की मांग प्रमुख है।

इसके अलावा वर्ष 2202-2023 का भत्ता जल्दी लागू करवाया जाए। हेल्परों के प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए। हेल्परों के लिए गर्मी-सर्दी की छुट्टियां लागू की जाएं। सुरक्षा भी प्रदान की जाए। खाली पड़े पदों पर हेल्पर व वर्करों की भर्ती की जाए।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

मैन्यू के हिसाब से हर महीने राशन भेजा जाए व ईंधन का बकाया दिया जाए। रुका हुआ वेतन, भवनों का किराया, नेट पैक, स्टेशनरी, आदि आंगनबाड़ी सेंटरों में डेली नीड की वस्तुएं दी जाएं। रिटायरमेंट पर 5 लाख की राशि दी जाए। पेंशन की भी मांग आंगनबाड़ी वर्कर कर रहे हैं।

Back to top button