हरियाणा

Haryana Crime: सड़क पर झगड़े से शुरू हुआ विवाद, रात होते ही दोहरी हत्या में बदला!

Haryana Crime: हरियाणा के जींद जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव निरजन में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे गैस एजेंसी चलाने वाले दो भाइयों दिलबाग (50) और सतीश (44) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। सतीश के बेटे मोहित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुरेश, उसके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

शाम को हुई कहासुनी, रात में कर दी हत्या

शिकायत के मुताबिक, मंगलवार शाम को सुरेश कार लेकर एजेंसी के सामने रुका और तेज ब्रेक लगाने से धूल उड़ने लगी। इस पर सतीश ने विरोध जताया, जिससे सुरेश भड़क गया और सतीश व दिलबाग के साथ मारपीट कर दी। मामला अस्पताल तक पहुंचा और दोनों भाइयों का मेडिकल भी हुआ। देर रात सतीश का बेटा मोहित जब सेक्टर 11 से कार लेकर निकल रहा था, तो सुरेश और उसके बेटे ने उस पर भी फायरिंग कर दी। गोली कार की खिड़की और शीशे पर लगी, साथ ही डंडों से कार का पिछला शीशा भी तोड़ दिया गया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Haryana Crime: सड़क पर झगड़े से शुरू हुआ विवाद, रात होते ही दोहरी हत्या में बदला!

गोदाम में घुसकर मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत

इसी कड़ी में देर रात करीब 2 बजे सुरेश, उसका बेटा और कुछ अन्य लोग एजेंसी के गोदाम में घुसे और दिलबाग व सतीश को गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

कोलानी के रास्ते को लेकर था विवाद

पुलिस के अनुसार, दिलबाग और सतीश ने तीन साल पहले सत्यम गैस एजेंसी खरीदी थी और उसका गोदाम व ऑफिस बाईपास पुल के पास बनाया गया था। दोनों भाइयों ने बाईपास से सटी साढ़े पांच एकड़ जमीन में कॉलोनी भी विकसित की थी, जिसे अक्टूबर 2024 में मंजूरी मिली थी। कॉलोनी बनने से सुरेश कुमार के खेत का रास्ता बंद हो गया था। वह कॉलोनी के रास्ते से खेत में जाना चाहता था, लेकिन सितंबर 2024 में कॉलोनी की सड़कों पर दीवार बना दी गई। बाद में नगर परिषद ने दीवार को हटवा दिया। तभी से दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था, जो अब खूनी संघर्ष में बदल गया।

Back to top button