ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Crime News: हरियाणा में फर्जी IPS ऑफिसर गिरफ्तार, खुद को बता रहा था दिल्ली पुलिस का DCP

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को अरेस्ट किया है।

 

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को अरेस्ट किया है। आरोपी ने खुद को दक्षिणी दिल्ली का DCP सुरेंद्र चौधरी बताकर पुलिस को गुमराह किया और फिर पायलट की मांग की। पुलिस जांच में पता चला कि व्यक्ति को पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि, बल्कि नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।

 

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक महिला से छेड़छाड़ का भी एंगल सामने आया है। खबरों की मानें, तो आरोपी ने पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की और जब पुलिस की ओर से उसे पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो वह घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की और जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया।

 

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

खबरों की मानें, तो यह पूरा मामला पल्ला थाना क्षेत्र का है। SHO रणवीर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9:30 बजे फरीदाबाद सेंट्रल DCP उषा मैडम की कॉल आई थी। उन्होंने बताया था कि DCP सुरेंद्र चौधरी फरीदाबाद आ रहे हैं और उनके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करानी है। उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि इस नंबर पर बात कर लेना।

 

इसके बाद SHO ने दिए गए नंबर पर तुरंत कॉल की और शख्स ने ( गौरव ) ने खुद को दक्षिणी दिल्ली का DCP सुरेंद्र चौधरी बताते हुए पुलिस पायलट की मांग की।

 

खबरों की मानें, तो SHO का कहना है कि फोन पर हुई बातचीत में उन्हें उस व्यक्ति पर शक हुआ। इस पर उन्होंने उसे अपने पास मिलने के लिए बुला लिया। कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और खुद को DCP सुरेंद्र चौधरी बताया। SHO रणवीर सिंह ने शक की पुष्टि करने के लिए उससे उसका ID कार्ड मांगा गया तो वह आईकोर्ड दिखाने में आनाकानी करने लगा।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

 

इसके बाद SHO ने साउथ दिल्ली के जैतपुर थाने से संपर्क किया। वहां से पता चला कि असली डीसीपी सुरेंद्र चौधरी काफी समय पहले ही रिटायर हो चुके हैं और अभी उनके यहां DCP सुरेंद्र चौधरी के नाम से कोई तैनाती नहीं है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया है।

 

पुलिस का कहना है किआरोपी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव शर्मा के खिलाफ फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एक महिला की ओर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जब पुलिस उससे पूछताछ करती थी तो वो खुद को IPS अधिकारी बताकर पुलिस को ही धमका देता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button