Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Haryana Crime News: हरियाणा के कैगसर गांव के रहने वाले योगेश नामक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। योगेश शिक्षा विभाग में ग्रुप डी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में अधिक मुनाफे का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने क्रहेजा प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट और संबंधित बैंक खाता धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टेलीग्राम ग्रुप में लालच देकर फंसाया
योगेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह लंबे समय से अपने मोबाइल नंबर पर टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। 25 मार्च 2025 को उन्होंने ‘KRC 24’ नामक एक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन किया। इस ग्रुप में उन्हें बताया गया कि यदि वह ‘Kraheja Property Project.com’ नामक वेबसाइट पर पैसा निवेश करेंगे तो उन्हें तीन से चार गुना तक मुनाफा मिलेगा। वेबसाइट और ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें जल्दी पैसे कमाने का भरोसा दिलाया और कई नकली स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जिससे उनका भरोसा जीत लिया गया।
दो बार भेजे पैसे और फिर मिला धोखा
लालच में आकर योगेश ने 18 अप्रैल 2024 को अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते से यूनियन बैंक के एक खाते में पहले NEFT के जरिए दो लाख रुपये भेजे। इसी दिन उन्होंने उसी खाते में RTGS के माध्यम से फिर दो लाख रुपये भेजे। इस तरह योगेश ने कुल चार लाख रुपये निवेश किए। पैसे भेजने के बाद न तो उन्हें कोई रिटर्न मिला और न ही वेबसाइट की ओर से कोई संपर्क किया गया। जब उन्होंने लगातार संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
साइबर सेल में शिकायत और सख्त कार्रवाई की मांग
ठगी का शिकार होने के बाद योगेश ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने मांग की है कि इस तरह की फर्जी निवेश योजनाओं पर रोक लगे और ऐसे गैंग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब साइबर टीम जांच कर रही है कि यह पूरा नेटवर्क कहां से ऑपरेट हो रहा है और किसने पैसे ट्रांसफर करवाए। आम जनता को भी सलाह दी गई है कि किसी भी अनजान ग्रुप या वेबसाइट पर बिना जांच-पड़ताल किए निवेश न करें क्योंकि साइबर ठग आए दिन नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं।