हरियाणा

Haryana Crime: हरियाणा में दो सगी बहनों से नशा देकर दुष्कर्म, होटल में एक ही दिन में किया गया वारदात

Haryana Crime: हरियाणा के कैथल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो सगी बहनों के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों बहनों की शिकायत पर महिला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत के अनुसार, यह वारदात 19 अक्टूबर 2024 को करनाल रोड स्थित एक होटल में हुई। आरोपियों में से एक लड़की के गांव के पास का रहने वाला है जो रिश्ते में चाचा लगता है और दूसरा उसका ममेरा भाई है।

बहलाकर होटल ले गए, दो कमरों में किया गया दुष्कर्म

शिकायत में बताया गया कि दोनों आरोपी बहनों को बहलाकर होटल ले गए। होटल में पहले से ही दो कमरे बुक थे। दोनों बहनों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और फिर अलग-अलग कमरों में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। एक बहन की उम्र 18 साल है जबकि दूसरी 21 साल की है। दोनों बहनों ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उन्हें धमकाकर कई बार गलत काम किया है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

Haryana Crime: हरियाणा में दो सगी बहनों से नशा देकर दुष्कर्म, होटल में एक ही दिन में किया गया वारदात

डराने-धमकाने से परेशान होकर घरवालों को बताई सच्चाई

लड़कियों ने बताया कि आरोपी बार-बार उन्हें धमकाते रहे कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। जब उनके द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी आरोपी पीछा नहीं छोड़ रहे थे, तो उन्होंने घरवालों को सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों की मदद से महिला थाना पहुंचकर शिकायत दी गई। महिला थाना प्रभारी वीणा ने बताया कि दोनों बहनों की शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

होटलों में हो रही गड़बड़ियां, पुलिस कार्रवाई के नाम पर खाली हाथ लौटती

शहर में ऐसे कई होटल और कैफे हैं जहां गलत गतिविधियां खुलेआम चल रही हैं। नाबालिगों के साथ भी होटलों में दुष्कर्म के मामले पहले सामने आ चुके हैं। नियमों के अनुसार, नाबालिगों को होटल में कमरा नहीं दिया जा सकता, लेकिन इसके बावजूद होटल संचालक नियमों को ताक पर रख रहे हैं। महिला थाना पुलिस समय-समय पर छापेमारी करती है, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई के अभाव में ये गड़बड़ियां नहीं रुक रही हैं। शहरवासियों ने कई बार मांग की है कि करनाल रोड, अंबाला रोड, जिंद रोड और ढंड रोड पर स्थित संदिग्ध होटलों व कैफे पर सख्त कार्रवाई हो, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Back to top button