हरियाणा

Haryana : सैलजा के समर्थन मेंं आई दलित महापंचायत, पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर कह डाली यह बड़ी बात

सत्य खबर, नारनौंद ।
दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समर्थकों ने जानबूझकर दलित समाज की अगुवाई करने वाली सांसद कुमारी सैलजा का अपमान किया। हुड्डा और नारनौंद से कांग्रेसी उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों ने सैलजा के बारे में सोची-समझी प्लानिंग के तहत जातिसूचक टिप्पणियां कीं।

कुलदीप भुक्कल ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को हिसार के नारनौंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पूरा दलित समाज इस अपमान का बदला लेगा। इसके लिए नारनौंद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हड्डा समर्थक कांग्रेस उम्मीदवारों को हरवाने के लिए समाज एकजुट होकर काम करेगा। भुक्कल ने दावा किया कि सैलजा नारनौंद क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का प्रचार करने भी नहीं आएंगी।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

भुक्कल ने कहा कि हुड्‌डा ने उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट दिलवाया है जिन्हें 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए निकाला गया था। इसके बावजूद अब उन्हें ही टिकट दे दी गई।

दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के राज में 2005 से 2014 तक दलितों पर खूब अत्याचार हुए। हुड्डा सरकार के दौरान मिर्चपुर कांड, गोहाना कांड, भगाणा कांड, डाबड़ा कांड और दौलतपुर कांड हुए। प्रदेश में घरों और दुकानों को जलाया गया।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

भुक्कल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा को दलितों का साथ नहीं मिला इसलिए वह सोनीपत सीट पर बुरी तरह हार गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में दलितों ने साथ दिया तो कांग्रेस ने हरियाणा की 5 लोकसभा सीटें जीत ली लेकिन उसके बाद हुड्‌डा समर्थक दलित समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का अपमान कर रहे हैं।

Back to top button