हरियाणा

Haryana : दिल्ली पुलिस का जवान बना हरियाणा वासी अपने जीजा की जान का दुश्मन चलाई अंधाधुंध गोलिया

सत्य खबर, चरखी दादरी ।

चरखी दादरी में दिल्ली पुलिस के एक जवान ने अपनी ही बहन के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। शुक्रवार अल सुबह हुई इस घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को रोहतक पीजीआई पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से गोलियों के कई खोल, वारदात में इस्तेमाल की गई कार और कार के अंदर से दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद हुई है। डिप्टी एसपी सुभाष चंद्र ने घटना के बारे में बताया है कि चरखी दादरी के गांव घसौला के रजत पुत्र सुरेंद्र की शादी आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान साकेत निवासी गोपालवास की बहन ऊषा के साथ हुई थी। यह शादी दिसंबर 2023 में हुई। तब लड़की के घरवालों को बताया गया था कि रजत गृह मंत्रालय में नौकरी करता है।

लेकिन, बाद में लड़की के घरवालों को पता चला कि रजत के पास नौकरी नहीं है। इससे साकेत नाराज था। इसके अलावा रुपए के लेनदेन की बात भी सामने आई है। घटना के समय आरोपी की बहन अपने ससुराल में नहीं थी। वह मायके गई हुई थी। आज तड़के आरोपी दिल्ली से सरकारी असलहा और एक टैक्सी बुक कर चरखी दादरी आया।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

वहां उसने टैक्सी ड्राइवर से गाड़ी छीन ली और बहन की ससुराल पहुंचा। आरोपी ने वहां फायरिंग की। इस घटना में 55 वर्षीय छोटेलाल की मौत हो गई। वहीं, सुरेद्र, शकुंतला और शिवम घायल हैं। उन्हें चरखी दादरी के निजी अस्पताल में लाया गया था। वहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से पुलिस और FSL टीम ने गोलियों के करीब 20 खोल, एक मैगजीन, 2 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हुई गाड़ी बरामद की। इसके अलावा गाड़ी के अंदर से दिल्ली पुलिस की वर्दी भी मिली है।
वहीं, इस मामले में आरोपी साकेत के जीजा रजत ने बताया है कि साकेत आज तड़के उनके घर पर पहुंचा। उसने वहां आवाज लगाईं तो मैं बाहर निकलकर आया। उसने मुझ पर गोलियां चलाईं। हालांकि, मैंने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचा ली।

रजत का कहना है कि गोलियों की आवाज सुनकर उनके घरवाले बाहर निकले तो साकेत ने उन पर भी गोली चला दी। इसमें उनके दादा छोटेलाल की मौत हुई। जबकि, दादी शकुंतला, पिता सुरेंद्र और भाई शिवम घायल है। रजन ने साकेत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। रजत ने बताया है कि साकेत उनका सगा साला है। करीब डेढ़ साल पहले ही वह दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button