हरियाणा

Haryana : पूर्व सिचाई मंत्री को भी झेलना पड़ा चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों का विरोध

सत्य खबर, नारनौल ।
नारनौल में विकास कार्यों का भेदभाव लगाते हुए सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक ने यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए।

नांगल चौधरी से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री डॉ अभय सिंह आज अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गहली गांव में पहुंचे थे। गहली गांव में जैसे ही मंत्री पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक बनने के बाद उन्होंने 10 साल में गहली गांव की कोई सुध नहीं ली। यहां पर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। सिंचाई मंत्री होने के बावजूद यहां पर नहरी पानी भी नहीं आया है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है।

Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों की हो गई मौज, सरकारी स्कूलों में खुलेंगे कोचिंग सेंटर

विरोध होने के बाद वहां पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने विरोध करने वाले लोगों को समझाया। इसके बाद वहां पर मंत्री ने सभा की और लोगों को यह भी बताया कि उन्होंने यहां के लोगों के लिए बहुत कार्य करवाए हैं। नहरी पानी की व्यवस्था की है।

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल

Back to top button