हरियाणा

Haryana: पूर्व मंत्री Anil Vij ने Kejriwal को लक्षित किया, कहा- कैबिनेट बैठकें अब जेल से होंगी आयोजित केजरीवाल की नीति के तहत

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal के जेल जाने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया है. इसी कड़ी में Haryana के पूर्व मंत्री Anil Vij ने भी Kejriwal के खिलाफ बयान दिया और कहा कि अब नई Kejriwal नीति आ गई है. जिसके तहत जेल से सरकार चलाई जाएगी.

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana के पूर्व मंत्री Anil Vij ने जेल में बंद Arvind Kejriwal पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि Kejriwal की नई नीति कहती है कि उनके नेताओं को ऐसा काम करना चाहिए कि वे जेल जाएं और जेल जाने के बाद सरकार अंदर से चलाएं. कहा कि Arvind Kejriwal ने यह नई नीति ईजाद की है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अच्छा है, अब कैबिनेट की बैठक जेल में ही करें.

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button