हरियाणा

Haryana : पूर्व सांसद डा.अरविन्द शर्मा ने मांग मन मोहन भड़ाना के लिए,जनता ने दिया जिताने का आश्वासन

समालखा
बीती देर रात्री पूर्व सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने समालखा राजा गार्डन में पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना के पक्ष में वोट मांगे।वहां उपस्थित ब्राह्मण समाज तथा अन्य समाज के लोगों ने भाजपा के प्रत्याशी मनमोहन भडाना के पक्ष में वोट डालने का प्रण किया।डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने बिना भेदभाव हर जिलों में एक समान विकास कार्य कराए।बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को नौकरी दिलाई।भाजपा सरकार में गरीब व्यक्ति के बेटा व बेटी को भी नौकरी मिली है।जबकि पूर्व सरकारों में केवल रुपयों के बल पर नौकरी मिलती थी।आगे भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पर्ची व बिना खर्ची पक्की नौकरी दिलाई जाएगी।इसलिए हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए समालखा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में तीसरी बार कमल का खिलना जरूरी है।

दूसरी ओर वीरवार को समालखा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने क्षेत्र में रोड़ शो कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी अपने मतों का प्रयोग कर इस महायज्ञ में आहुति दें और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को मजबूत करने का काम करें।उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।उन्होंने सराकर की कई योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि ऐसी कई योजनाएं जनहित में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी गारंटी है।
रोड़ शो के दौरान शहर भर की सामाजिक और अन्य संस्थाओं ने 100 से अधिक जगह मंच लगाकर अपने नेता का स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओ में इस रोड़ शो को लेकर इतना उत्साह था कि वे आयोजन स्थल पर ही डटे रहे।हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन इस रोड शो में सम्मिलित हुए।रोड शो के दौरान समालखा की जनता काफी उत्साहित नजर आयी।रोड़ शो भाजपा कार्यलय से शुरू होकर अनाज मंडी,रेलवे रोड़,ब्ल्यू जे रोड़,चुलकाना रोड़ से होते हुए वा वापिस अनाज मंडी भाजपा कार्यलय पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
भडाना ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वह कांग्रेस के झांसे से बचें।कांग्रेस के लोग झूठे वादों के साथ हमें लूटने के लिए चुनाव मैदान में है इसके लिए हमें कांग्रेस को सबक सिखाना है और 5 अक्तूबर को कमल के फूल का बटन दबाना है।

Back to top button