हरियाणा

Haryana: हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दी बड़ी राहत, डिपो होल्डरों को दिए गए सख्त निर्देश

Haryana News: हरियाणा में गरीब लोगों के उत्थान में जुटी नायब सरकार लगातार एक के बाद एक कठोर फैसले ले रही है। अब गरीब लोगों को होने वाले राशन आवंटन को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगाणी रणनीति तय की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत मे मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बैठक मे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

राजेश नागर ने बताया कि बैठक में निर्देश दिए गए है कि सभी राशन डिपो के बाहर डिपो को खोलने का समय लिखा जाना चाहिए। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी लिखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत या राशन मिलने पर समस्या होने पर उपभोक्ता उस नंबर पर फोन कर अपनी समस्या और शिकायत दर्ज करवा सके।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

एफसीआई को भेजे जाने वाले मिलर्स के चावल में होने वाली देरी और अन्य दिक्कतों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। साथ ही राशन की ट्रांसपॉटेशन और टेंडर में किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़झाला ना हो, इसे लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में अधिकारियों से राशन डिपो के बाहर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को लेकर फीडबैक लिया गया है। साथ ही उनसे पूछा गया कि कब तक सभी डिपो के बाहर कैमरे लग जाएंगे। राजेश नागर ने कहा की लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर पहले भी कार्रवाई की गई है और बैठक में भी निर्देश दिए हैं की लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button