हरियाणा

Haryana : गृहमंत्री अमित शाह इन जगहों पर करेंगे जनसभा को संबोधित

सत्य खबर, फतेहाबाद ।
गृहमंत्री अमित शाह आज 23 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर हैं। पहले वे फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद यमुनानगर के जगाधरी में उनकी रैली है। अमित शाह के आगमन को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है और दोनों ही जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। टोहाना में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का किसान विरोध कर चुके हैं, ऐसे में पुलिस किसान नेताओं पर भी नजर रखे हुए है।

अमित शाह टोहाना में दोपहर को हिसार रोड स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क के सामने ग्राउंड में जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करेंगे। इस रैली के आयोजक टोहाना से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली हैं। अमित शाह अपने कार्यक्रम अनुसार दिल्ली से हेलिकॉप्टर पर रवाना होंगे और टोहाना की अनाज मंडी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे हिसार रोड स्थित रैली स्थल पर पहुंचेंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

देवेंद्र बबली ने बताया कि रैली में 15 से 20 हजार लोगों के बैठने और खाने के लिए प्रबंध किया गया है। रैली में अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी भाग लेंगे। टोहाना की राजनीति में देवेंद्र बबली के विरोधी माने जाने वाले राज्य सभा सांसद सुभाष बराला के रैली में आएंगे या नहीं, इसको लेकर संशय है। बीते दिन वे सड़क हादसे में घायल हो गए थे। वैसे भी बराला ने अभी तक देवेंद्र बबली के चुनाव प्रचार से किनारा किया हुआ है।

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के चाणक्य अमित शाह की आज प्रदेश में दो चुनावी सभाएं हैं। वे टोहाना के बाद यमुनानगर के जगाधरी की अनाजमंडी में पहुंचेंगे। यहां पर अमित शाह पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के जगाधरी के प्रत्याशी कंवर पाल गुर्जर के लिए वोट की अपील करेंगे। यमुनानगर के प्रत्याशी घनश्याम दास अरोडा भी मौजूद रहेंगे। आसपास की सीटों के कैंडिडेट्स के लिए अमित शाह प्रचार को आ रहे हैं। भाजपा नेताओं ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है।​​​​

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button