Haryana Lok Sabha Elections 2024: प्राथमिकता के दूसरे दिन, मराठा वीरेंद्र सहित नौ उम्मीदवारों ने अपनी नामांकन जमा की, अब तक 16 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में
Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana की 10 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को दूसरे दिन नौ और उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे. अब तक राज्य में कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ चुके हैं. तीन लोकसभाओं में कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ, जबकि सात लोकसभाओं में नौ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है.
करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal को चुनौती देने के लिए NCP से वीरेंद्र मराठा ने हाथ मिला लिया है और INLD ने उनका समर्थन किया है.
वीरेंद्र मराठा ने मंगलवार को करनाल में INLD के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. अभी तक सिर्फ एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
इन नेताओं ने दाखिल किया नामांकन
मंगलवार को कुरूक्षेत्र से निर्दलीय सुभाष, रोहतक से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के प्रत्याशी जय करण (दो फॉर्म), गुरुग्राम से राइट टू रिकॉल पार्टी की वंदना गुलिया, करनाल से निर्दलीय स्वामी अग्निवेश, कुरूक्षेत्र से एकम सनातन भारत दल के महावीर सिंह और निर्दलीय सोनीपत में अनिल और निर्दलीय रमेश कुमार खत्री ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 1 मई को चुनावी माहौल बदला हुआ नजर आएगा.
अभय चौटाला कुरूक्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे
मुख्यमंत्री Nayab Saini की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया की पत्नी और अंबाला लोकसभा से BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया अपना नामांकन दाखिल करेंगी, जबकि Congress और INLD भी चुनाव लड़ेंगी.
Congress की ओर से सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी और करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही INLD की ओर से कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अभय चौटाला (Abhay Nayatachal Nomination From Kurukshetra) नामांकन दाखिल करेंगे.