Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम

Haryana के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो साल के मासूम बेटे को तांत्रिक की सलाह पर आगरा नहर में फेंक दिया। यह घटना जैसे ही सामने आई इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी और बताया कि महिला के साथ-साथ उस महिला तांत्रिक को भी हिरासत में लिया गया है जिसने ये भयानक सलाह दी थी।
बेटे को बताया ‘जिन्न’, महिला तांत्रिक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम मेघा लुकरा है। उसने अपने बेटे को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि एक महिला तांत्रिक ने उसे कहा था कि उसका बेटा कोई साधारण बच्चा नहीं बल्कि ‘जिन्न’ है। तांत्रिक ने कहा कि उस बच्चे को नहर में फेंकने से उसके जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। इस भ्रामक विश्वास के चलते महिला ने वह भयावह कदम उठा लिया। पुलिस ने तांत्रिक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बच्चे की तलाश में जुटी टीमें, नहर में हो रही सघन खोज
जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली, उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड, राज्य आपदा प्रबंधन बल और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है। टीम नहर में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है और लोगों में तंत्र-मंत्र के प्रति बढ़ती आस्था पर भी सवाल उठ खड़े किए हैं।
बिहार में नदी में नहाते समय तीन बच्चे लापता, SDRF कर रही तलाश
इसी तरह की एक और दुखद खबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आई है। सोमवार को तीन बच्चे बुद्धी गंडक नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए। ये घटना रूपनी थाना क्षेत्र में हुई जब अनजली कुमारी (9 वर्ष), नंदनी कुमारी (10 वर्ष) और चमचम कुमार (6 वर्ष) नदी में नहा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। बच्चों की तलाश के लिए SDRF की टीम भी बुलाई गई है। लेकिन अभी तक कोई बच्चा बरामद नहीं हो पाया है।