सत्य खबर, रोहतक ।
रोहतक में देर रात को बदमाश हुआ पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई, वहीं पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ का जैकेट के कारण बच गया। मुठभेड़ कलानौर-बसाना रोड़ पर हुई। जब पुलिस हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो और आरोपी ने पुलिस से घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी। जिस उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
गोली लगने से घायल आरोपी की पहचान हिसार के रहने वाले सुरेंद्र लोहरी के रूप में हुई है, जो हत्या की केस में आरोपी था। जिसके कलानौर-बसाना रोड पर छिपा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दलबल के साथ पहुंची और उसे घेर लिया। जब आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली सी को जा लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। जब बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो गोली आरोपी के पैर में जलेगी। जिसके कारण घायल हो गया।