सत्य खबर, पानीपत ।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने हाईवे पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर वीरवार देर शाम गिरोह के सरगना सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान आमिर व आदिल निवासी हथवाला व मन्नु निवासी निंबरी हाल भारत नगर पानीपत के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से ट्रक लूट की 5 वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को देर रात बदमाशों ने पानीपत में नेशनल हाईवे पर पुलिस लाइन के नजदीक एक ट्रक चालक को अगवा कर सामान से भरा ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। ट्रक चालक को बदमाश काफी देर तक कार में घुमाने के बाद पसीना रोड पर खेत में पेड़ से बांध कर फरार हो गए थे। पानीपत के चढ़ाऊ मोहल्ला निवासी ट्रक चालक रामतेज यादव की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर जांच करने के साथ ही अपने सभी सोर्स एक्टिव कर मात्र 48 घंटे में उक्त वारदात का पर्दाफास कर आरोपी आमिर व आदिल को वारदात में प्रयुक्त कार सहित हथवाला यमुना पुल के पास से और उनकी निशानदेही पर आरोपी मन्नु को भारत नगर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने पाचं अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत की उक्त वारदात के अतिरिक्त सोनीपत में तीन व दिल्ली में एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है और 10वी से 12वी तक की पढ़ाई की हुई है। गिरोह का सरगना आरोपी आमिर है। आरोपी आमिर का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी लड़ाई झगड़े के एक मामल में सोनीपत जेल से बीते जुलाई महिने में बेल पर बाहर आया था।
आरोपी आमिर ने जेल से बाहर आने के बाद अपने साथी आरोपी आदिल, मन्नु व अन्य पांच साथी आरोपियों के साथ मिलकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए हाईवे पर ट्रक लूटने की योजना बनाई। आरोपी आदिल के पास खुद की मारूति अर्टिगा गाड़ी थी। सभी आरोपी रात के समय अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर हाईवे पर निकलते और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पिछले 20 दिनों में हाईवे पर एकाएक कर ट्रक लूट की 5 वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ट्रक के सामान उतारने के बाद खाली ट्रक को किसी भी स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते थे।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक अर्टिगा गाड़ी व 3 मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 9 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने, लूटा गया सामान व ट्रक बरामद करने व अन्य वारदातों बारे पता लगाने का प्रयास करेंगी।
ट्रक लूट की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. आरोपियों ने बीते मंगलवार की रात पानीपत पुलिस लाइन के नजदीक हाईवे पर कंबल, दवाई, सेनेटरी का सामान, जुते, कपड़ा, नट बोल्ट और कैमिकल की कैन से भरा एक ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया ।
2. करीब 5 दिन पहले सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र में हाईवे पर घी की टीन से भरा एक ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया ।
3. करीब 10 दिन पहले सोनीपत के थाना राई क्षेत्र में हाईवे पर कंबल से भरा एक ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया । 4. करीब 14 दिन पहले सोनीपत के थाना राई क्षेत्र में हाईवे पर कपड़ो से भरा एक ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया ।
5. करीब 10 दिन पहले दिल्ली के अलीपुर में हाइवे पर कंबल से भरा एक ट्रक लूट…