हरियाणा

Haryana News : बेटे की स्कार्पियो का चालान करने पर भडक़े पुलिस के एसआई, एसएचओ को दी ये धमकी

सत्य खबर, कैथल ।   

कैथल में क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के सब इंस्पेक्टर (एसआई) के बेटे का चालान काटने पर बवाल हो गया। ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ ने एसआई के बेटे को रोका था। इसके बाद बेटे ने तुरंत पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया। क्योंकि एसआई कैथल जिले में ही तैनात हैं।

 

मौके पर पहुंचे एसआई ने एसएचओ को धमकी दी कि चालान काट के दिखा और फिर वहां से चला गया। इस धमकी से एसएचओ डरे नहीं। उन्होंने भी एसआई के बेटे का 17 हजार का चालान कटा दिया। वहीं एसआई के बेटे ने कहा कि उसका नाजायज चालान कटा गया है।

 

 

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ राजकुमार राणा ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने एसआई गुरदयाल के बेटे की स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान करना चाहा। इस पर बेटे ने अपने पिता को फोन करके वहीं बुला लिया। गुरदयाल ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। तभी फोन कर इस पूरी घटना की सूचना एसपी राजेश कालिया को दी।

 

जब वह मीडिया से बात कर रहा था तब भी एसआई के उनके पास बार-बार फोन आ रहे थे। उन्होंने कहा की रूल सब के लिए बराबर हैं। चाहे कोई पुलिस कर्मचारियों का बेटा हो या कोई आम नागरिक, सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए।

 

 

वहीं दूसरी और एसआई के बेटे अमित ने कहा कि उनकी गाड़ी का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30% फिल्म लगी हुई थी। उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10 हजार और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

 

जबकि उन्होंने किसी भी सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया है। अमित ने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं, लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। पिता ने राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी है।

 

कैथल के एसपी राजेश कालिया ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। गाड़ियों के काले शीशे करने पर चालान किए जा रहे हैं। अगर ट्रैफिक प्रभारी की तरफ से गलत व्यवहार को लेकर कोई शिकायत दी जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button