हरियाणा

Haryana News : लुटेरी दुल्हन शादी के अगले दिन ही जेवर व नगदी लेकर लापता

सत्य खबर, करनाल । 

करनाल में लुटेरी दुल्हन शादी के अगले ही दिन फरार हो गई। जब विवाहिता की सास बाथरूम गई तो वह मौका देखकर जेवरात और नकदी भी घर से ले गई। ससुराल वालों ने आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

 

शादी एक दिन पहले ही दिल्ली में हुई थी। नवविवाहिता की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह बाइक से उतरकर जाती हुई दिखाई दे रही है।

 

घर से निकलते समय उसने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था और सोने की बालियां, गले में सोने का हार, हाथ में सोने की अंगूठी और पैरों में चांदी की पायल पहनी हुई थी।

 

उसके पर्स में करीब 5 हजार रुपए नकद भी थे। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

 

पीड़ित के पिता ने बताया कि मैंने अपने बेटे की शादी की बात दूर के रिश्तेदार से की थी। वह यूपी के किसी व्यक्ति को जानता था। जिसके जरिए दिल्ली के लोधीपुर में रिश्ता तय हुआ। हमें बताया गया कि लड़की के माता-पिता नहीं हैं, लेकिन उसकी एक मौसी है, उसी मौसी से सारी बातचीत हुई। 10 नवंबर को लोधी रोड स्थित एक मंदिर में शादी कराई गई। जहां दूल्हा-दुल्हन दोनों को आशीर्वाद दिया गया।

 

करनाल में एक नवविवाहिता शादी के अगले ही दिन घर से फरार हो गई। पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही है।

करनाल में एक नवविवाहिता शादी के अगले ही दिन घर से फरार हो गई। पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही है।

सास बाथरूम गई तो नवविवाहिता फरार

नवविवाहिता अपनी सास को धोखा देकर घर से निकली थी। जब उसकी सास बाथरूम गई तो वह मौके का फायदा उठाकर घर से निकल गई। रिंडल रोड स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में विवाहिता नजर आ रही है। जिसमें वह गांव से बाइक पर लिफ्ट लेकर मुख्य सड़क पर पहुंची।

 

बाइक पर 2 लोग सवार थे और उन्होंने उसे सड़क पर उतार दिया और चले गए। इसके बाद वह सामने वाली दुकान पर आती है और समय पूछकर करनाल की ओर निकल जाती है। उसके बाद एक युवक बाइक पर आता है और उसे अपने साथ ले जाता है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

 

 

पीड़िता के पिता ने बताया कि घर से निकलने के बाद विवाहिता खेतों से होकर सड़क पर पहुंच गई थी। जब उसकी सास को घर पर बहू नहीं मिली तो उसने शोर मचाया और पड़ोस के युवक बाइक पर उसे ढूंढने निकले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

 

उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। जिस व्यक्ति ने शादी तय करवाई थी, वह दूर का रिश्तेदार था और रिश्तेदार होने के कारण उन्होंने उस पर विश्वास कर लिया था। अब विवाहिता कहां की रहने वाली थी और उसका घर कहां है, यह तो वही बता सकते हैं, जिनके माध्यम से उसने शादी तय करवाई थी।

 

कुंजपुरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि महिला के रात को लापता होने की शिकायत मिली है। विवाहिता जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गई है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें वह जाती हुई दिखाई दे रही है। इसलिए यह जांच का विषय है और शादी तय करवाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो पाएगा, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

Back to top button