हरियाणा

Haryana News: हांसी की मुल्तान कॉलोनी में 25 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी इलाके में फैली सनसनी!

Haryana News: हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 25 वर्षीय विवाहिता ललिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ललिता के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई और लोग इस दुखद हादसे पर हैरान हैं।

आठ महीने पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार ललिता की शादी महज आठ महीने पहले शहर के ही जगदीश कॉलोनी के रहने वाले युवक दिवेश से हुई थी। ललिता के पिता का निधन 1996 में हो चुका था और घर में केवल मां और बेटी ही रहती थीं। मां कुछ दिनों से बाहर गई हुई थी और पति-पत्नी मुल्तान कॉलोनी के घर में रह रहे थे। मंगलवार को दिवेश काम पर गया हुआ था और जब दोपहर में लौटा तो उसने दरवाजा नहीं खोला। आस-पड़ोस के लोगों ने जब दरवाजा नहीं खुला देखा तो पुलिस को सूचना दी।

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

Haryana News: हांसी की मुल्तान कॉलोनी में 25 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी इलाके में फैली सनसनी!

दिवेश ने बताया नहीं था कोई झगड़ा

ललिता के पति दिवेश ने पुलिस को बताया कि सुबह वह रोज़ की तरह काम पर गया था और उनके बीच कोई झगड़ा या अनबन नहीं हुई थी। जब वह वापस लौटा तो दरवाजा नहीं खुला जिससे सबको शक हुआ। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की और सबूत इकट्ठा किए ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके। पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

कजिन ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप

ललिता के चचेरे भाई चिराग ने बताया कि वह और ललिता की मां मदीना गए हुए थे जब उन्हें फोन पर इस दुखद घटना की जानकारी मिली। चिराग ने आरोप लगाया कि ललिता के ससुराल वाले उसे परेशान किया करते थे और शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। परिवार की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Back to top button