हरियाणा

Haryana News : इस पूर्व सीएम के नाम पर बनेगा पार्क व स्मारक

सत्य ख़बर, चरखी दादरी ।
चरखी दादरी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मास्टर हुकम सिंह की याद में प्रदेश सरकार पार्क और स्मारक बनाएगी। इसकी घोषणा की जा चुकी है। शनिवार को विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों संग दादरी के रेस्ट हाउस के पीछे की जोहड़ी का दौरा करते हुए जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण बारे एस्टीमेट और नक्शा तैयार कर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए ताकि सरकार के माध्यम से बजट पास करवाकर जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हुकम सिंह फोगाट की याद में सरकार ऐतिहासिक पार्क और स्मारक का निर्माण करेगाी।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

जल्द ही बजट पास होने पर निर्माण शुरू करवाया जाएगा। विधायक के साथ पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता सोहन लाल, एसडीओ मुकेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमेर सिंह व नगर परिषद जेई सोहार्द राज साथ थे। इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने पानी निकासी के भी प्रबंधों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिये।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button