Haryana News: हरियाणा से आया युवक बना फर्जी परीक्षार्थी! फोटो और सिग्नेचर में गड़बड़ी बनी फर्जीवाड़े का सबूत

Haryana News: हरियाणा का एक 23 वर्षीय युवक संदीप कुमार जो जींद जिले का निवासी है शिमला के भराड़ी में एक स्कूल में आयोजित जूनियर असिस्टेंट परीक्षा में किसी और की जगह पेपर देने पहुंचा। परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने शक के आधार पर पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।
फोटो और सिग्नेचर से खुली पोल
परीक्षा केंद्र अधीक्षक नितीश कुमार ने सदर थाना शिमला में शिकायत दर्ज करवाई। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को एक अभ्यर्थी के फोटो और सिग्नेचर में गड़बड़ी दिखी। जब युवक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और उसके जवाब मेल नहीं खा रहे थे। इसी से पूरा मामला सामने आया।
असली उम्मीदवार की पहचान हुई अजय कुमार
जांच में यह सामने आया कि पकड़ा गया युवक संदीप कुमार किसी और के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वह अजय कुमार नाम के अभ्यर्थी की जगह बैठा था। पुलिस का कहना है कि संदीप ने जानबूझकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की और किसी और की पहचान का सहारा लिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस और शुरू की जांच
एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 319 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। संदीप की पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
गैंग से जुड़ाव और पैसे के लेनदेन की जांच
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या संदीप किसी ऐसे गिरोह से जुड़ा है जो दूसरों की जगह परीक्षा दिलवाता है। साथ ही असली उम्मीदवार अजय कुमार की भूमिका भी जांच के घेरे में है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सब साजिश के तहत हुआ या नहीं।