हरियाणाताजा समाचार

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर आरोपी को किया गिरफ्तार

ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा दिनांक 20.02.2025 को मुकदमा न. 26 दिनांक 21.10.2022 धारा 120-बी भा.द.स. व 7 ए, पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में आरोपी औमप्रकाश उपरोक्त को गिरफतार करके कल दिनांक 21.3.2025 को माननीय न्यायालय सिरसा के सम्मुख पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा दिनांक 20.02.2025 को मुकदमा न. 26 दिनांक 21.10.2022 धारा 120-बी भा.द.स. व 7 ए, पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में आरोपी औमप्रकाश उपरोक्त को गिरफतार करके कल दिनांक 21.3.2025 को माननीय न्यायालय सिरसा के सम्मुख पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

मामला यह था कि शिकातयकर्ता द्वारा ए.सी.बी, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा विज्ञापन संख्या 14/2019 के अनुसार ।ेेपेजंदज डंदंहमत;न्जपसपजलद्ध पद के लिये आवेदन किया था। इस पद के लिये उसको लिखित परीक्षा उपरान्त हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिनंाक 07.10.2021 को योग्य घोषित किया गया था।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

इस सम्बन्ध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उसके प्रमाण पत्रो का सत्यापन करने हेतू तिथि 21.10.2021 निश्चित की थी। दिनंाक 13.10.2021 उपरोक्त आरोपी धर्मपाल निवासी खेडी बरकी जिला हिसार व अन्य आरोपी औमप्रकाश निवासी गांव गंगवा, जिला हिसार उसके घर गये तथा उसके पिता से उसकी assistant manager (utility) पद पर भर्ती करवाने के लिये 15 लाख रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. हिसार द्वारा इस मामले की जांच की गई। जांच करने पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के साथ आरोपी धर्मपाल व आरोपी औमप्रकाश द्वारा उसके पिता से उसको assistant manager (utility) पद पर भर्ती करवाने की ऐवज में 15 लाख रू. बतौर रिश्वत राशी मांगने सम्बन्धित दी गई रिकार्डिग के आधार पर उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरूद्व पूर्ण साक्ष्य/तथ्य प्राप्त होने उपरान्त मुकदमा न. 26 दिनांक 21.10.2022 धारा 120-बी भा.द.स. व 7 ए, पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में ए.सी.बी. हिसार द्वारा दिनांक 19.2.2025 को आरोपी धर्मपाल उपरोक्त को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है जो अभी जेल में बंद है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button