Haryana News: 17 साल की उम्र में बना पाकिस्तान का जासूस! आईएसआई के ट्रेनिंग कैंप तक कैसे पहुंचा नोमान?

Haryana News: नोमान इलाही महज 17 साल की उम्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने लगा था। साल 2017 में वह गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान पहुंचा और वहां उसकी मुलाकात दिलशाद मिर्जा से हुई। वह वहां 15 दिन तक रुका और आईएसआई के कमांडर इकबाल काना और दिलशाद मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से ट्रेनिंग ली। उसे कोड वर्ड में बात करना युवाओं का ब्रेनवॉश करना और आईएसआई के एजेंडे को फैलाना सिखाया गया।
पैसे भेजने का चालाक तरीका
सूत्रों के मुताबिक नोमान पिछले आठ सालों से आईएसआई के लिए काम कर रहा था। पहले उसे सीधे पाकिस्तान से दो तीन बार पैसे भेजे गए लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद उसने नया तरीका अपनाया और आईएसआई एजेंट्स ने भारत में बैठे फंडिंग एजेंट्स के जरिए उसके खाते में पैसे भेजने शुरू किए। जांच एजेंसियों ने करीब 10 से 12 लोगों की पहचान की है जिन्होंने नोमान के खाते में पैसा भेजा था। यह पैसा देहरादून दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों से आया था। अब इन लोगों को भी जांच में शामिल किया गया है।
नोमान की डायरी बनी जांच का सबसे बड़ा रहस्य
शनिवार रात 10 बजे सीआईए वन टीम नोमान को फिर उसके कैराना स्थित घर ले गई। वहां उसकी निशानदेही पर उन युवकों से पूछताछ की गई जिनके मोबाइल नंबर नोमान के पास मिले थे। इनमें दो तीन उसके रिश्तेदार भी शामिल हैं। लेकिन अब तक जांच एजेंसियों को वह खास डायरी नहीं मिली है जो दिलशाद मिर्जा ने नोमान को दी थी। इस डायरी में भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी आईएसआई के कार्य और कोड वर्ड्स दर्ज हैं। नोमान अब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
पासपोर्ट की सच्चाई और 15 दिन का रहस्यमय सफर
जांच में सामने आया कि नोमान का पासपोर्ट साल 2010 में ही एक्सपायर हो गया था और उसे फिर से रिन्यू नहीं कराया गया। बावजूद इसके वह 2017 में पाकिस्तान गया था। अब एजेंसियां उसके उस 15 दिन के सफर की पूरी डिटेल तैयार कर रही हैं। सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए पानिपत आ सकती है और नोमान से पूछताछ कर सकती है।
नोमान अकेला जासूस या कुछ और
एनआईए ने पानिपत एसपी भूपेंद्र सिंह से नोमान की कबूलनामा रिपोर्ट भी मांगी है। एसपी ने बताया कि नोमान का बाकी जासूसों से कोई संबंध नहीं है। कैथल हिसार और नूंह में पकड़े गए जासूसों से उसकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। आईएसआई आमतौर पर एक जासूस को दूसरे के बारे में जानकारी नहीं देती ताकि अगर एक पकड़ा जाए तो दूसरा बचा रहे। नोमान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।