राष्‍ट्रीय

Haryana News : भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट ,जानिए किसने और कहां की

सत्य खबर, पंचकूला ।

हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ से बुधवार रात करीब आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की। आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए और फरार हो गए। आशुतोष ने तुरंत मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी।

ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। वे अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ रहे। इस दौरान उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी।

दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले। जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते देख आरोपी 2 अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ​​ने तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस को शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में घटना की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की कार का नंबर पता चल सके।

Back to top button