हरियाणा

Haryana News : बीजेपी विधायक सतपाल जांबा एक फिर से आए चर्चा में,जानिए किस मसले पर

सत्य खबर, पुंडरी ।
पुंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने पिछले दिनों मंच से ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे कि बुलेट बाइक से जो युवक पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं उनके चालान किए जाएं। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान करने शुरू कर दिए।

पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने रविवार (24 नवंबर) को हाबड़ी मोड़ पर पुलिस की गाड़ी और बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को घेर लिया। गाड़ी सवार पुलिसकर्मी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जबकि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी थी। लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।
लोगों ने कहा कि ये नियम और कानून केवल जनता पर ही लागू क्यों हो रहे हैं? हमारे साथ ये दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

लोगों ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि विधायक सतपाल जांबा ने पुलिस को आमजन के चालान करने को बोल दिया, लेकिन पुलिसवालों के चालान कौन करेगा। पुलिस कर्मचारी भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे में उनकी खबर कौन लेगा। हमारे लिए ये दोहरा कानून क्यों?

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

विधायक सतपाल जांबा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एक बुलेट पर 4-4 लोग बैठे होते हैं। बाल खुले छोड़ रखे होते हैं, कानों में बाली पहनी होती है। लोगों को उल्टा-सीधा बोलना, पटाखे छोड़ना, क्या ये अच्छी बात है? वे कहते हैं कि हम पढ़े लिखे समाज से हैं। बेटी डर-डर कर निकलती हैं। अगर घर बता दें तो उनकी पढ़ाई छुड़वा देंगे। हमने सारी बुलेट बंद करवा दी। किसी पर 45 हजार किसी पर 50 हजार जुर्माना लगवा दिया। मैंने निर्देश दिए कि दोबारा ऐसा हो तो इन्हें इम्पाउंड कर दें।

कुर्सी न मिलने पर भड़के थे जांबा

हरियाणा के कैथल में 22 नवंबर को जिला परिषद की बैठक बुलाई गई थी। यहां पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा कुर्सी न मिलने पर भड़क गए। मीटिंग में कुर्सियों पर बैठने वाले अधिकारियों, चेयरमैन, पार्षदों की नेम प्लेट लगी हुई थी। जांबा मीटिंग में पहुंचे तो उन्हें किसी भी कुर्सी के सामने अपना नाम नहीं दिखा। यह देखकर वह नाराज हो गए। इसके बाद 20 मिनट तक उन्हें इंतजार करना पड़ा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

सतपाल जांबा ने अधिकारियों से पूछा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? MP साहब भी नहीं आए, लेकिन उनकी सीट तो लगानी चाहिए। अगर MP साहब आ जाएं तो आप लोग क्या जवाब दोगे। अगर लेटर निकाला है तो सीट भी लगी होनी चाहिए। उन्होंने चेयरमैन कर्मबीर कौल से कहा कि जब हमारी सीट नहीं लगानी थी तो हमें मीटिंग के लिए लेटर क्यों भेजा? बिना सीट के मैं नहीं बैठूंगा। अधिकारियों ने तुरंत विधायक सतपाल जांबा के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सी लगवाई। इसके बाद चेयरमैन कर्मबीर कौल के कहने पर विधायक बैठ गए।
महिला सरपंच पर दिया था विवादित बयान
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद विधायक सतपाल जांबा ने धन्यवादी दौरे के दौरान महिला सरपंच पर विवादित बयान दिया था। कार्यक्रम के दौरान जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है।

विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। खुद को ट्रोल होता देख विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली। विधायक ने कहा- हर बात के 2 मायने होते हैं। अब सरपंच प्रतिनिधि ने अपनी छोटी सोच को दर्शाते हुए बोला कि विधायक ने उनकी पत्नी को बोला की फीलिंग आती है। मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और न ही आज तक मेरे चरित्र पर कभी ऐसा कोई दाग लगा। मैं महिला व बहनों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा।

Back to top button