ताजा समाचार

Haryana News : मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त , जानिए किसे बनाया गया

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा मानवाधिकार आयोग को नया चेयरमैन मिल गया है। सरकार ने हाईकोर्ट के सेवामुक्त जस्टिस ललित बत्रा को नया चेयरमैन बनाया गया है। यह पद पिछले 19 महीने से खाली था। जिसकी वजह से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सरकार को फटकार भी लगी थी।

चेयरमैन बत्रा के अलावा सेवामुक्त जिला एवं सेशन जज कुलदीप जैन और एडवोकेट दीप भाटिया को मानवाधिकार आयोग का मेंबर बनाया गया है। दीप भाटिया दूसरी बार मेंबर बने हैं। इन नियुक्तियों को लेकर गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

आयोग में चेयरमैन-मेंबरों की नियुक्ति को लेकर सरकार ढीला रवैया अपना रही थी। हाईकोर्ट ने नाराज होकर सरकार को फटकार लगाते हुए नियुक्ति के लिए 28 नवंबर की डेडलाइन दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर अगली सुनवाई तक पद न भरे गए तो संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के समक्ष पेश होकर याचिकाकर्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 50 हजार रुपए अपनी जेब से देने होंगे।

पहले सरकार ने इसको लेकर मीटिंग भी की थी और कहा कि नेता विपक्ष की वजह से कमेटी इनका चुनाव नहीं कर पा रही लेकिन अब सुनवाई से पहले आदेश जारी कर दिए गए।

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

Back to top button