ताजा समाचार

Haryana News : गुरू पर्व पर सीएम सैनी की किसानों को नायब सौगात,जानिए क्या की घोषणा

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने श्री गुरूनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए की बोनस राशि जारी की है। शेष तीसरी किस्त भी जल्द जारी कर दी जाएगी।

बता दें कि राज्य सरकार कम बारिश के कारण किसानों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने के लिए 2000 रुपए प्रति एकड़ का बोनस दे रही है। इसके अलावा आढ़तियों का कमीशन भी बढ़ा दिया गया है।

इस मौके मुख्यमंत्री ने वॉट्सऐप के जरिए किसानों को 40 लाख मृदा सेहत कार्ड वितरित करने की भी शुरुआत की है। इससे किसानों को अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए सभी जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

इसके अलावा सीएम ने विवादों से समाधान योजना का भी शुभारंभ कर दिया है। योजना के तहत एनहांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान होगा। 15 नवंबर से अगले 6 माह तक योजना लागू रहेगी। इससे लगभग 7 हजार से अधिक प्लाट धारकों को लगभग 550 करोड़ रुपए की बड़ी राहत मिलेगी।

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सैनी ने बताया कि फसल खरीद में आढ़तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके हितों का भी ध्यान रखा है। सरकार ने आढ़तिया कमीशन 46 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

सीएम सैनी ने कहा कि वर्ष 2005 से 2014 तक किसानों को फसल खराब की कुल 1158 करोड़ रुपए की राशि दी गई, जबकि मौजूदा राज्य सरकार ने वर्ष 2014 से लेकर अब तक 14,860.29 करोड़ रुपए की राशि क्षतिपूर्ति और नुकसान की भरपाई के रूप में किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में दी है।

साथ ही, उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि वे प्राकृतिक खेती योजना के प्रति किसानों को प्रेरित करें। अभी तक इस योजना के लिए 23,776 किसानों ने विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 9910 किसान सत्यापित भी हो चुके हैं।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है। जिनकी एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय की जाती है। राज्य सरकार चालू खरीफ सीजन में धान और बाजरे के हर दाने की खरीद एमएसपी पर कर रही है।

सीएम सैनी कहा कि सरकार ने अभी तक मंडियों में आए लगभग 52 लाख मीट्रिक टन धान में से 51 लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है। शेष बचे धान की खरीद भी 15 नवंबर तक कर ली जाएगी। इसी प्रकार, मंडियों में अभी तक 4 लाख 76 हजार मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है।

इसमें से 4 लाख 67 हजार मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदी जा चुकी है। इसके अलावा , मंडियों में मूंग की आवक भी शुरू हो गई है। अब तक 1033 टन मूंग आया है। इसमें से 580 टन मूंग की खरीद की जा चुकी है।

Back to top button