ताजा समाचार

Haryana News : महिला आयोग की उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर आया आयोग की अध्यक्ष का ब्यान,जानिए क्या कहा

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल की रिश्वत केस में हुई गिरफ्तारी पर आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने इसे दुखदाई बताया है। फरीदाबाद में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि महिला आयोग में इस तरह की घटना सामने आई है। महिला आयोग बेटियों की सहायता करने वाला महकमा है, अगर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कुछ देखा है, ढूंढा है तो वे यही कहेंगी कि सरकार 100 प्रतिशत करप्शन फ्री सरकार है।

रेनू भाटिया ने कहा कि एसीबी को मामले में गहराई से जांच करनी चाहिए, क्योंकि किसी भी महिला की किसी भी बात पर आंच नहीं आनी चाहिए, कोई निर्दोष भी नहीं फंसना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसीबी टीम पूरी जांच करेगी और उनको कोई नही रोकेगा, एसीबी निष्पक्ष होकर कार्रवाई करे।

Delhi News: दिल्ली में हथियारबंद लूट का पर्दाफाश – दोस्ती की आड़ में अपराध की साजिश
Delhi News: दिल्ली में हथियारबंद लूट का पर्दाफाश – दोस्ती की आड़ में अपराध की साजिश

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि हर महकमे में काम करने का तरीका सबका अलग होता है। मैं अपने केसों में दोनों पक्षों को सामने बैठाकर निष्पक्ष रूप से उनकी बात सुनती हूं। परमात्मा ने हमें एक बहुत ही अच्छे महकमे में काम करने का मौका दिया है, इसीलिए बेटियों की सेवा में उनके दर्द को बांटना यह भी हमारा फर्ज रहता है। उनको निष्पक्ष तौर पर कार्रवाई करके पीड़ित का भरोसा बनाए रखना पड़ता है।

रेनू भाटिया ने कहा कि सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी के इस मामले में भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को पूरी छूट है, वे जिस तरह से कार्रवाई करना चाहते हैं, करें। उन्हें कोई नहीं रोकेगा। उन्होंने कहा हरियाणा महिला आयोग में पहली बार रिश्वत केस में गिरफ्तारी हुई है। तीन साल से वे खुद इस आयोग को चला रही हैं।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

उन्होंने कहा कि 3 साल में इस तरह का कोई केस उनके सामने नहीं आया। 3 साल पहले अगर कुछ इस तरह का हुआ हो तो उनको पता नहीं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरह की चीजों से महकमे का नाम खराब होता है। ट्रांसपेरैंसी से ही सरकार चलती है और इसलिए इस महकमे में भी ट्रांसपेरैंसी से काम करना चाहिए।

Back to top button